Delhi में असम के 7 CRPF जवान समेत 11 कोरोना मरीज

Share

गुवाहाटी :- दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित असम के लोगों की संख्या 11 हो गई है। जिसमें ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान इकराम हुसैन की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।

दिल्ली में असम के संक्रमितों में सीआरपीएफ के सात जवान, गोलाघाट जिला के बोकाखात से इलाज कराने गए दो व्यक्ति तथा एक व्यक्ति शिवसागर जिला का रहने वाला है, जबकि डिब्रूगढ़ की एक युवती भी नये सिरे से वायर से संक्रमित हुई है।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा के लिए बोकाखात से दिल्ली पहुंचा दंपत्ति कोरोना संक्रमित हो गया है। वर्तमान में दोनों का इलाज दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में चल रहा है। दंपत्ति के साथ गए एक युवक की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।