(फालाेअप) नक्सलियाें द्वारा कांग्रेस नेता तिरुपति के हत्या की जिम्मेदारी नहीं लेने से हत्या का कारण अज्ञात

Share

(फालाेअप) नक्सलियाें द्वारा कांग्रेस नेता तिरुपति के हत्या की जिम्मेदारी नहीं लेने से हत्या का कारण अज्ञात

बीजापुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के उसूर में मारुड़बाका निवासी पूर्व सरपंच, उसूर ब्लाक कांग्रेस के महामंत्री और सोसायटी संचालक तिरुपति भंडारी पिता खुर्रा उम्र 35 शनिवार की शाम करीब 4 बजे धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्व हत्या कर दी गई, वहीं नक्सलियाें द्वारा हत्या के बाद काेई पर्चा नहीं फेंकने से तथा अब तक नक्सलियाें द्वारा हत्या की जिम्मेदारी भी नहीं लेने से, हत्या का कारण पता चल नहीं पाया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले नक्सलियों द्वारा मृतक कांग्रेस नेता को धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। नक्सलियों की धमकी के कारण ही उन्होंने अपना गांव छोडक़र बीजापुर में रहने का निर्णय लिया था। इससे नक्सलियाें द्वारा तिरुपति भंडारी की हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर नक्सलियाें द्वार हत्या करना या आपसी रंजिश में हत्या किये जाने का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

—————