फतेहाबाद : खेत में बने नलकूप के कमरे से डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

Share

फतेहाबाद : खेत में बने नलकूप के कमरे से डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

फतेहाबाद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत सदर रतिया पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने गांव पिलछियां में एक खेत में बने ट्यूब्वैल के कमरे में छापामार मौके से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से काबू कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना सदर रतिया प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस की टीम एएसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान अनाज मण्डी, महमदगी के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सतनाम सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी पिलछिया डोडा पोस्त बेचने का काम करता है। उसने अपने खेत में बने ट्यूब्वैल के कमरे में कचरा डोडा पोस्त रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां सतनाम सिंह के ट्यूब्वैल पर बने कमरे में एक युवक बैठा मिला। पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सतनाम सिंह बताया। उसके कमरे में 6 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे।

पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से 6 कट्टों में से 121 किलो 310 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में सतनाम सिंह ने बताया कि वह गांव पिलछियां निवासी गुरविन्द्र सिंह उर्फ पप्पा पुत्र गुरचरण सिंह व ढाणी कलोठा निवासी सुखी पुत्र मलकीत सिंह के साथ मिलकर चूरापोस्त बेचने का काम करता है। बीती रात को सुखी अपनीे बोलेरो कैम्पर गाड़ी में यह कचरा डोडा पोस्त लेकर आया था। उन तीनों ने मिलकर यह कट्टे बेचने के लिए खेत में बने ट्यूब्वैल के कमरे में रखे थे। इस पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई सुमित ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।