आरपीएफ  ने शराब किया जब्त

Share

आरपीएफ  ने शराब किया जब्त

रांची, 20 अक्टूबर( हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल( आरपीएफ) ने चेकिंग के दौरान शराब जब्त किया है।

उपनिरीक्षक सोहनलाल ने रविवार को बताया कि रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार की ओर से गठित फ्लाइंग टीम दिपावली और छठ पर्व के मद्देनजर अलर्ट पर हैl इसी क्रम में रांची मंडल के फ्लाइंग टीम के जरिये ऑपरेशन सतर्क के तहत नियमित चेकिंग के दौरान नामकुम साइड फुट ओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध थैला (बैग) देखा ।

टीम ने बैग के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई दावा करने वाला सामने नहीं आया। इसके बाद बैग की जांच करने पर उसमें कुल 10 शराब की बोतलें पाई गईं। रेलवे परिसर में अवैध पदार्थ रखना पूर्णतः निषिद्ध है, सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया। जब्त की गई शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

—————