फतेहाबाद में अब तक एक लाख 61 हजार एमटी धान की खरीद

Share

फतेहाबाद में अब तक एक लाख 61 हजार एमटी धान की खरीद

फतेहाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिला में अब तक 11 हजार 712 किसानों की एक लाख 61 हजार 789 मीट्रिक टन धान फसल की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 1715 किसानों की 28 हजार 263 मीट्रिक टन, हैफेड ने 5411 किसानों की 66 हजार 946 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 4586 किसानों की 66 हजार 580 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है।

जिला में अब तक 76 हजार 616 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें फूड सप्लाई ने 17 हजार 908 मीट्रिक टन, हैफेड ने 26 हजार 73 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 32 हजार 635 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी धान की फसल को अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में सुखाकर लाए, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि खेतों से फसल कटाई के बाद बचे फसल अवशेषों को आग न लगाकर उन्हें मिट्टी में मिलाकर फसल प्रबंधन करें ताकि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को कृषि विभाग की ओर से एक हजार रुपये प्रति एकड़ उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर भी पंजीकरण करवाना होगा।