राज्यपाल से बिनोबा भावे विवि के प्रभारी कुलपति सहित अन्य लोगों ने की मुलाकात
रांची, 17 अक्टूबर( हि.स.)। राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को बिनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार ने राजभवन में भेंट की। इस दौरान प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।
दूसरी ओर राज्यपाल से सामाजिक कार्यकर्ता ‘ऊर्जा मैन’ रंजीत साहू ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। साथ ही राज्यपाल से पलामू के प्रगतिशील कृषक उद्यमी वीकेएस एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक प्रिय रंजन सिंह ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की।
—————