छात्रा को महीनों से परेशान करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Share

छात्रा को महीनों से परेशान करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

रांची, 14 अक्टूबर( हि.स.)। बीआइटी मेसरा क्षेत्र की रहने वाली एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा को चुटु गांव का युवक अरमान आदिल उर्फ साजन कई महीनों से परेशान कर रहा है। छात्रा के भाई और पिता के जरिये मना करने पर उन्हें जान मारने की धमकी दी। इस संबंध में छात्रा की मां ने सोमवार को बीआइटी मेसरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी पुत्री प्रतिदिन ऑटो से स्कूल जाती है तो उक्त युवक मेरी पुत्री को परेशान कर रहा है। छात्रा के पिता और भाई ने अरमान आदिल को समझाने का प्रयास किया तो वह उन्हें जान मारने का धमकी देने लगा। इतना ही नहीं साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर लौटने दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। कई बार मना करने के बाद वह नहीं माना और छात्रा का पीछा करता रहता है। अब तो वह छात्रा के ऑटो से बैठने से लेकर स्कूल के पास ऑटो से उतरने तक उसका पीछा करता है। युवक का मोबाइल नंबर का पता लगा कर हमलोग उसे समझाने का प्रयास किये लेकिन वह नहीं माना। आरोप है कि अरमान आदिल आपराधिक किस्म का युवक है और जेल भी जा चुका है। छात्रा की मां ने प्राथमिकी में लिखा है कि लगातार पीछा करने से उनकी पुत्री हमेशा दहशत में रहती है और काफी डरी-सहमी है। छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस से उक्त युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————