फतेहाबाद: मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत

Share

फतेहाबाद: मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत

फतेहाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी बाईक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव दिवाना निवासी कुलदीप खान ने कहा है कि उसका भाई निक्का रतिया में फर्नीचर का काम करता है जबकि वह राजमिस्त्री है।

गत दिवस वह और उसका भाई दोनों अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर घर जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही वह पटाखा फैक्ट्री के पास पहुंचे तो नथवान गांव की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल के चालक ने अपने मोटरसाइकिल को लापरवाही व तेजगति से चलाया और निक्का के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर दे मारी। हादसे में निक्का के माथे व शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोटें आई। इस पर उसने राहगीरों की मदद से निक्का को गंभीर हालत में तुरंत रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।