गोंडा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबे युवकों की तलाश जारी
गोंडा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। छपिया थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी के पिपरी घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस के रोकने के बावजूद तीन युवक पानी में उतर गए। अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों युवक डूबने लगे। एक युवक को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी में डूब गए। रात से ही सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। छपिया पुलिस भी पूरी रात डटी रही लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है।
छपिया थाना क्षेत्र की मूर्ति का विसर्जन मनवर नदी में किया जाता है। शनिवार देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी के पिपरी घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे तीन युवक पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी। उनकी खोजबीन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। मौके पर पहुंची टीम रात से ही युवकों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। दोनों युवक छपिया थाना के गांव महुलीखोरी के रहने वाले सत्यम विश्वकर्मा (22), मनजीत गुप्ता (28) है।
थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शनिवार की रात मनवर नदी के पिपरी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक नदी में डूब गए। एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो की तलाश रात से ही स्थानीय गोताखोर के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवकों की लगी हुई है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। डूबने वाले दोनों युवक थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव के रहने वाले हैं, रात से ही उनकी तलाश की जा रही है।