तेज रफ्तार थार ने फुटपाथ पर खड़ी एक महिला सहित दो बच्चों को कुचला

Share

तेज रफ्तार थार ने फुटपाथ पर खड़ी एक महिला सहित दो बच्चों को कुचला

जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शिप्रापथ रोड कावेरी पथ पर एक तेज रफ्तार थार ने फुटपाथ खड़े एक महिला सहित दो बच्चों को टक्कर मार दी थी। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी जबकि महिला घायल हो गई थी। जहां घायल महिला की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हादसे के बाद फरार थार चालक व उसके साथी को पकड़ लिया है। पुलिस ने घटना के बाद फरार कार चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही कार की पहचान हो पाई थी। मामले की जांच दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस कर रही है।

थानाधिकारी सुभाष चंद विश्नोई ने बताया कि आतिश मार्केट बंगाली बस्ती निवासी तीस वर्षीय दीपमाला,साढ़े तीन साल के अर्पित और दस साल के राजवीर को लेकर शिप्रापथ रोड कावेरी पथ पर आई थी। जहां दोपहर एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में थार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां पर खड़ी महिला व दोनों बच्चों को कुचल दिया था, इसमें राजवीर और अर्पित की मौत हो गई थी जबकि घायल महिला ने शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में कार चालक विपिन सैनी और उसके साथी को पकड़ लिया गया है। विपिन सैनी इंजीनियर्स कॉलोनी मांग्यावास का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

—————