गैस पाइप लाइन में लीकेज से मचा हडक़ंप

Share

गैस पाइप लाइन में लीकेज से मचा हडक़ंप

जोधपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सालावास गांव के पास पुल निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आसपास के इलाकों में हडक़ंप मच गया। लीकेज के बाद पाइप लाइन से गैस तेजी से बाहर निकलने लगी, जिससे गांव में दहशत फैल गई। बाद में गैस कंपनी के तकनीशियन वहां पहुंचे और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक किया।

जानकारी के अनुसार सालावास गांव में पुल निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह निर्माण कार्य के दौरान पुल के नीचे जमीन से गुजर रही सीएनजी गैस लाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गैस तेज आवाज के साथ बाहर निकलने लग गई। गैस से हादसा होने के डर से लोग मौके से भागने लगे। गैस लीकेज की सूचना मिलते ही विवेक विहार व बोरानाड़ा थाना क्षेत्र का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर गंभीरता बरतते हुए लोगों को गैस लीकेज से काफी दूर कर दिया। सूचना पर सीजीडी इकाई के प्रतिनिधि भी तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा करीब बारह मिनट में लीकेज पर काबू पा लिया। सीजीडी इकाई के अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ी घटना टल गई, अन्यथा आसपास के क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता था। सीजीडी इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।