अनूपपुर: ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनी ने काजू की जगह भेज दी मुल्तानी मिट्टी, फिर पैसे किए रिफंड

Share

अनूपपुर: ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनी ने काजू की जगह भेज दी मुल्तानी मिट्टी, फिर पैसे किए रिफंड

अनूपपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यालय में स्थित एक दुकानदार ने ऑनलाइन प्लेटफर्म कंपनी से काजू ऑर्डर किए थे। जब पैकेट खोला तो काजू की जगह पर मुल्तानी मिट्टी से भरा पैकेट ग्राहक को मिला। ग्राहक यह देखकर हैरान हो गए। ग्राहक ने इसकी शिकायत कंपनी के दिए गए नंबर पर की और इसके बाद कंपनी ने ऑर्डर को रिफंड कर लिया।

जानकारी के अनुसार न्यू सुधा स्वीट एंड डेरी के संचालक आदि केसरवानी ने 30 सितंबर को ऑनलाइन प्लेटफर्म कंपनी से 5 किलो काजू आर्डर किया था। 10 दिनों के बाद जब उनके पास उनका ऑर्डर पहुंचा, तो उन्हें शंका हुई और उन्होंने जब उसका वजन किया तो वह 900 ग्राम निकला। आदि केसरवानी ने पैकेट को खोल तो पैकेट के अंदर मुल्तानी मिट्टी भरी हुई थी। जिसे देखकर ग्राहक हैरान हो गया। जिसके बाद शिकायत कंपनी के दिए गए नंबर पर की और इसके बाद कंपनी ने ऑर्डर को रिफंड कर लिया।

आदि केसरवानी ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफर्म से काजू सस्ते मिल रहे थे। इसलिए मैंने यह आर्डर किया था। लेकिन काजू की जगह पर मुल्तानी मिट्टी का पैकेट मिला है। इसके बाद उसने कंपनी के हेल्पलाइन में संपर्क किया और कंपनी ने शुक्रवार को मुल्तानी मिट्टी को वापस कर लिया।