भूमि अधिग्रहण के बदले रैयतों के मुआवजा भुगतान में भेदभाव नहीं बरतें एनएचआई : दीपक तिवारी
पलामू, 10 अक्टूबर (हि.स.)। झामुमो के युवा नेता दीपक तिवारी ने गुरूवार को सदर मेदिनीनगर प्रखंड अंतर्गत चियांकी पंचायत का भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों-रैयतों से मुलाकात की। चियांकी मौजा के रैयतों ने उनके समक्ष मुआवजा राशि का कम भुगतान किए जाने संबंधी समस्याएं रखीं। रैयतों ने अपनी-अपनी भूमि की रसीद एवं अन्य कागजातों को दिखाते हुए भूमि की प्रकृति-नेचर आवासीय होने के बावजूद कृषि दर से भुगतान की प्रक्रिया किए जाने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूमि की प्रकृति में बदलाव कर मुआवजा राशि कम दी जा रही है, जो बिल्कुल ग़लत है।
श्री तिवारी ने रैयतों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ (एन.एच) के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य में रैयतों की भूमि अधिग्रहण के बदले उन्हें मिलनी वाली मुआवजा राशि के भुगतान में भेदभाव व अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए गरीब विरोधी करार दिया।
झामुमो नेता ने रैयतों को साथ देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भोगू से शंखा तक एन.एच के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य में भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा का आकलन गलत तरीके से नहीं किया जाए। मुआवजा भुगतान में एनएचआई अनियमितता एवं भेदभाव नहीं करें। इससे रैयतों को उनकी भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जो दुःखद है।
—————