लखनऊ :- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल बन्द होने के कारण 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी जिला विद्यालय निरीक्षक, जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचर्यों से चर्चा कर लाकडाउन की अवधि में पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम, समय-सारणी का निर्धारण कर लें तथा इसका अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में प्रचार-प्रसार कर विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनवायें।
पढ़ाई की मॉनिटरिंग भी करेंगे अधिकारी
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध ई-पाठ्य पुस्तकें एवं दीक्षा पोर्टल www.diksha.gov.in पर उपलब्ध विषयवार शैक्षिक वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालयों, अध्यापकों को उपलब्ध करायें। सभी विषय अध्यापकों द्वारा डाउनलोड ई-पुस्तक, वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कम से कम एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाये तथा अगले दिन निर्धारित समय पर ग्रुप पर विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण एवं शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन भी किया जाये। पढ़ाई की मॉनिटरिंग के लिए सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रैन्डम आधार पर इन व्हाटसऐप ग्रुप पर रहेंगे।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एनसीसी कैडेट्स बने वॉरियर
उपमुख्मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग सम्पन्न कराकर कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रशासन को सहयोग उपलब्ध करायें तथा इन कैडेट्स के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। लॉकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों को सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने के लिये ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायें। अभी तक 2337 कैडेटस का प्रशिक्षण कोविड-19 से जंग के लिए कराया गया है तथा 299 कैडेटस को इस कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 14.48 लाख आरोग्य ऐप कराये डाउनलोड
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच किया है। यह एप जीपीएस और ब्लूटूथ तकनीक के आधार पर किसी संक्रमित व्यक्ति के समीप आते ही उपयोगकर्ता को सतर्क कर देता है और डाटा को भारत सरकार के साथ भी शेयर करता है ताकि संक्रमित व्यक्ति का जल्द इलाज शुरू हो सके। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। स्वयं उपयोग करें तथा अपने परिवार, मित्रों, समस्त शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोविड-19 से सुरक्षित रखनें के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 14.48 लाख आरोग्य ऐप डाउनलोड करवा लिया गया है इसको और भी अधिक बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये है।
बोर्ड परीक्षा की पुस्तिका जांच में हो सामाजिक दूरी का पालन
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा-2020 की उत्तर-पुस्तिकाओं का सुरक्षित एवं शुचितापूर्ण मूल्यांकन प्रारम्भ कराने की तैयारी भी की जाये जिससे विद्यार्थियों का सत्र खराब न हो। इसके लिये सामाजिक दूरी बनाये रखने के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये एवं मूल्यांकन केन्द्र पर मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर की सुचारू व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाये तथा मूल्यांकन कार्य में संलग्न व्यक्तियों के लिये जिला प्रशासन से सम्पर्क कर ड्यूटी पास की व्यवस्था भी की जाये। मूल्यांकन में मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ -साथ बाहरी लोगों को भी प्रतिबन्धित किया जाये।
कक्षा 9 और 11 में ऑनलाइन पंजीकरण
डॉ. शर्मा ने निर्देश दिया कि कक्षा-6, 7, 8, 9 एवं 11 के प्रोन्नत विद्यार्थियों के अगली कक्षा में प्रवेश एवं पढ़ाई तथा कक्षा-9 एवं 11 के विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें।