पलामू में दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, तीन जख्मी

Share

पलामू में दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, तीन जख्मी

पलामू, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के परशुराम चौक सह बेदानी मोड़ पर बुधवार को दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पोता जख्मी हो गए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हुए। तीन घायलों में से दो को एमआरएमसीएच में रेफर किया गया है। एक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मृतक की पहचान बेदानी खुर्द निवासी 82 वर्षीय मुनेश्वर मांझी और उनके पुत्र 62 वर्षीय पुत्र रामदास पासवान के रूप में हुई है जबकि 22 वर्षीय पोता नीतीश पासवान उर्फ भोला के रूप में हुई है। दूसरी बाइक पर सवार युवकों की पहचान बिहार के घोरीघाट निवासी तस्लीम कुरैशी और नूर आलम के रूप में हुई है। दोनों युवक एक ही गांव के हैं। तस्लीम अपनी भांजी से मिलने के लिए डालटनगंज आ रहा था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेदानी खुर्द से मुनेश्वर मांझी, रामदास पासवान और नीतीश पासवान उर्फ भोला एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तरहसी जा रहे थे जबकि बिहार के घोरीघाट से दोनों युवक मोटरसाइकिल से पदमा की ओर से आ रहे थे। बेदानी मोड़ पर जैसे ही नीतीश ने मोटरसाइकिल मोड़ी वैसे ही तस्लीम की मोटरसाइकिल से उसकी बाइक में टक्कर हो गई। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, वहां से नूर, तस्लीम और रामदास को एमआरएमसीएच में रेफर कर दिया गया है जबकि नीतीश का इलाज वहीं पर चल रहा है। रामदास के सिर में गंभीर चोट आई थी। एमआरएमसीएच में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया लेकिन रांची जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

सूचना मिलने के बाद तरहसी थाना के एसआई बालकृष्ण एवं मनिंद्र शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और छानबीन शुरू की।

—————