फतेहाबाद :चालक को आया अटैक, डाकखाने की दीवार से भिड़ा ट्राला, मलबे में दबे वाहन
फतेहाबाद, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के टोहाना शहर में बुधवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेता से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर डाक खाने की दीवार से जा भिड़ा, जिससे दीवार टूट गई और मलबे के नीचे दबने से तीन-चार बाइक-स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान एक खंभा भी गिर गया और आसपास क्षेत्र में करंट फैल गया। हालांकि जानमाल की नुकसान होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्राला चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ टल गया। चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे रोड के पास एक ट्राला मॉडल टाउन की तरफ जा रहा था। ट्राले में रेता भरा हुआ था। ट्राला जैसे ही डाक खाने के पास पहुंचा, तो वहां ढलान के कारण अचानक ट्राला डाक खाने की तरफ बढऩे लगा। एकाएक धमाके की आवाज आई, जिससे लोग डर गए।
देखा तो पाया कि ट्राला डाक खाने की दीवार में टकरा गया था। दीवार के साथ खड़े दो-तीन बाइक और स्कूटी मलबे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। लोग मौके पर पहुंचे और ट्राला चालक को संभाला, तो वह अपनी सीट पर बेसुध पड़ा था। इसलिए माना जा रहा है कि उसे अटैक आया था। जिसके बाद तुरंत उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। दीवार के झटके से एक बिजली का खंबा भी गिर गया। जिस कारण आसपास क्षेत्र में करंट फैल गया।