मारे गये 31 नक्सलियाें में से 12 नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया
जगदलपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। नक्सलियाें के साथ 4 अक्टूबर को हुए सबसे बड़े थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली मारे गए थे। मारे गये 31 नक्सलियाें में से अब तक 12 नक्सलियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि नौ नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उनके परिजनों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शेष शवों की शिनाख्त होने पर उन्हें भी जल्द ही उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ के बाद, मारे गए नक्सलियों के शवों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में रखा गया है। दंतेवाड़ा में 14, बीजापुर में 10, और जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 7 शवों का पोस्टमार्टम के बाद रखा गया था।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 की पहचान हो चुकी है। बाकी 9 शवों की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों और सीमावर्ती जिलों की पुलिस से मदद मांगी गई है, ताकि जल्द से जल्द उनके परिजनों से संपर्क किया जा सके। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शवों की तस्वीरें अन्य राज्यों को भेजी गई हैं। उन्हाेंने बताया कि मारे गये 31 नक्सलियाें में से 12 नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, यह प्रक्रिया लगातार जारी है।
—————