हरिद्वार : नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपित गिरफ्तार

Share

हरिद्वार : नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के इनामी आरोपित को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। वह पिछले एक पखवाड़ा से फरार चल रहा था।

दरअसल, जनपद के मंगलौर कोतवाली में गत 28 सितंबर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी। आरोपित के फरार चलने के कारण पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट लिए। इसी बीच एसएसपी ने फरार आरोपित पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार काे आरोपित सुहैल उर्फ राणा निवासी ग्राम मंडावाली मंगलौर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।