सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से लगभग 25 स्थानों में पदयात्री सेवा केंद्र किये गये स्थापित

Share

सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से लगभग 25 स्थानों में पदयात्री सेवा केंद्र किये गये स्थापित

जगदलपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दंतेवाड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर मां दंतेश्वरी के दर्शनार्थ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की की सेवा हेतु पदयात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गये हैं। जगदलपुर से लेकर दंतेवाड़ा जिले के सरहद में स्थित बाघमुंडी पनेड़ा के बीच अलग-अलग स्थानों में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से लगभग 25 स्थानों में पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक, जगदलपुर किरण देव के मुख्य आतिथ्य में आज शुक्रवार काे दीप प्रज्वलित कर पंडित पी. शंकर शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पदयात्री सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।

प्रशासनिक समन्वय से जगदलपुर के जिया डेरा, बालाजी कोल्ड स्टोरेज, तितली गार्डन, मारेंगा, केशलूर, तोकापाल, रायकोट, डिलमिली, कोड़ेनार, किलेपाल, तिरथुम, बास्तानार बाघमुंडी पनेड़ा, आसना, टिऊसगुड़ा, गिरोला, पल्लीना का आदि स्थानों में पदयात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गयें हैं। आंध्र समाज, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, खनिज व्यापारी संघ, आर्ट ऑफ लिविंग, श्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट आदि संस्थान ग्राम पंचायतों के समन्वय से पदयात्रियों की सेवा कर रहें हैं। इसी क्रम में बस्तर ज़िला आंध्र समाज द्वारा जिया डेरा, जगदलपुर में पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किया गया है।

—————