जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Share

मुंबई :- जिस्म, धूम, गरम मसाला, दोस्ताना, परमाणु, सत्यमेव जयते आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बना चु्के अभिनेता जॉन अब्राहम अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल लाइमलाइट से दूर  रखती है। वहीं इन सब के बीच जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें किसी शादी समारोह की है, जिसमें जॉन और प्रिया अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को प्रिया रुंचल ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-‘ये मेरे बचपन के एक साथी की शादी की तस्वीर है!’

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल की मुलाकात मुंबई के एक जिम में कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। फिर दोनों की दोस्ती और फिर प्यार हो गया। हालांकि दोनों में से किसी ने भी किसी को भी अपने रिश्ते की भनक तक नहीं लगने दी। 3 जनवरी, 2014 को दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। लाखों दिलों पर राज करने वाले जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म मुंबई सागा, अटैक और सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगे।