फतेहाबाद:किसान सभा की टीम ने किया भूना मण्डी का दौरा,खरीद शुरू न होने पर रोड जाम की चेतावनी

Share

फतेहाबाद:किसान सभा की टीम ने किया भूना मण्डी का दौरा,खरीद शुरू न होने पर रोड जाम की चेतावनी

फतेहाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की अनाज मण्डियों में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। सरकारी खरीद न होने से निजी व्यापारी औने-पौने दामों पर धान की खरीद कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अखिल भारतीय किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जिले की अनाज मण्डियों में धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई, तो किसान रोड जाम करने पर मजबूर होंगे।

अखिल भारतीय किसान सभा की टीम ने गुरुवार को पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल के नेतृत्व में भूना अनाज मण्डी का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। इस दौरान धान की खरीद को लेकर किसानों में काफी नाराजगी दिखी। इसके बाद खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर भूना मार्किट कमेटी सचिव से मिले और उन्हें मांग पत्र दिया। किसान नेता ने इस मामले को लेकर फतेहाबाद की उपायुक्त मनदीप कौर से बात की।

रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने बताया कि डीसी ने उन्हें इसको लेकर हैफेड मैनेजर से बात करने को कहा। इसके बाद उन्होंने हैफेड मैनेजर से बात की तो उन्होंने जल्द सरकारी खरीद शुरू करवाने का आश्वासन दिया। रामस्वरूप ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा 27 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करने की बात कही जा रही थी, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर कोई तैयारियां नहीं की गई हैं। खरीद एजेंसियों और राइस शैलरों के बीच समझौता न होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसान मण्डियों में धान लेकर आ रहे हैं और यहां उनके धान की जमकर लूट हो रही है। सरकारी खरीद न होने पर निजी व्यापारी किसानों से 1800 से 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद कर रहे हैं। इससे किसानों को प्रति क्विंटल 500 से अधिक रुपये का नुकसान हो रहा है।