दुर्गा पूजा व दशहरा के आयोजन को लेकर कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक
चतरा, 30 सितंबर (हि.स.) । जिले में शांतिपूर्वक और आपसी सद्भावना पूर्वक दुर्गा पूजा और दशहरा मनाने को लेकर चतरा के कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई। चतरा एसपी राकेश रंजन से मिले निर्देश के बाद हंटरगंज, प्रतापपुर, सिमरिया, पत्थलगडा व अन्य थाना में समिति की बैठक में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।
सोमवार को पत्थलगडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी उदल राम और संचालन थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने की। बैठक में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, दोनों समुदाय के गणमान्य और पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य उपस्थित हुए। बैठक में सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस कमेटी के पास लाइसेंस है वहीं पूजा पंडाल व सार्वजनिक स्थल में पूजा करेंगे। भीड़ नियंत्रित हो ऐसे स्थल में बने पूजा पंडाल में वोलेंटियर समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था पूजा समिति करेगी। सभी स्थलों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप पूजा मनाएं। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने कई समस्याओं व बेहतर आयोजन के लिए सुझाव रखा।
—————