किसानों ने सम्मेलन के बाद निकाली रैली

Share

किसानों ने सम्मेलन के बाद निकाली रैली

जोधपुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय किसान संघ के सदस्यता अभियान के बाद गुरुवार को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जोधपुर ग्रामीण जिले की सभी तहसील, उप तहसील, मतोड़ा व बापिणी तहसील के किसानों ने भाग लिया।

भारतीय किसान संघ का जोधपुर जिले का जिला सम्मेलन सनसिटी अस्पताल के पास डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के बाहर आयोजित हुआ। सम्मेलन में संगठन की मजबूती व किसानों की समस्याओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दोपहर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से सभी किसान पैदल रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुचेे तथा जिला कलेक्टर को किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन सौंपा।