अनोखी पहलः पहली बार शिकायत करने वाली महिला के घर पहुंचे जिलाधिकारी
-महिला के शिकायती पत्र के निस्तारण का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी ने शुरू की बड़ी पहल
हमीरपुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट की सच्चाई पता करने के लिए आज गुरुवार को पहली बार जिलाधिकारी घनश्याम मीना पीड़ित महिला के घर पहुंचे। अधीनस्थ अफसरों के साथ पहुंचे डीएम ने शिकायत के निस्तारण होने पर महिला से फीडबैक लिया। पहली बार प्रशासन की इस पहले को लेकर शिकायत करने वाली महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है।
पहला प्रकरण हमीरपुर मुख्यालय के रमेड़ी तरौस का है जिसमें शिकायतकर्ता सरोज पत्नी रामसागर द्वारा खतौनी में नाम दर्ज न हो पाने की शिकायत की गई थी। प्रकरण में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के के घर स्वयं जाकर शिकायत कर्ता से फीडबैक लिया।अतः शिकायत निस्तारण आख्या सही पायी गयी। दूसरा प्रकरण कुरारा विकास खंड के ग्राम पतारा का है। जिसमें शिकायतकर्ता पूजा पत्नी राम लखन ने पारिवारिक खेती बंटवारे/जबरदस्ती खेत जोतने से संबंधित शिकायत की थी।
जिलाधिकारी ने आज पतारा गांव जाकर शिकायतकर्ता पूजा से शिकायत निस्तारण के संबंध में लगाई गई आख्या के संबंध में पूछताछ की, जिसमें शिकायत निस्तारण सही पाया गया। शिकायतकर्ता द्वारा अन्य कोई समस्या न होने की बात बताई गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव,
तहसीलदार सदर अन्य संबंधित मौजूद रहे।
—————