एडी बेसिक ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर-दो के खिलाफ जांच के दिए निर्देश
मुरादाबाद, 26 सितम्बर (हि.स.)। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बुद्धि प्रिय सिंह ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की शिकायत पर बीईओ नगर-2 के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।
महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महानगर मुरादाबाद को वार्डवार चार जोन में विभाजित किया है। इसी के हिसाब से नगर क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद बीईओ मुरादाबाद जोन-2 द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना कर अन्य जोन में संचालित विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षकों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है।
एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बीएसए को मामले की जांच कार्रवाई करने को कहा है।