राज्यस्तरीय बस्तर हाॅफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन का आयाेजन दो अक्टूबर को

Share

राज्यस्तरीय बस्तर हाॅफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन का आयाेजन दो अक्टूबर को

जगदलपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्यस्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन दो अक्टूबर को धरमपुरा के फुटबॉल मैदान से शुरू होगा। जिसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

राज्यस्तरीय बस्तर हाॅफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन के आयाेजन में 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी 21 किलोमीटर एवं 35 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ी 10 किलोमीटर दौड़ेंगे। इस प्रतियाेगिता में जो प्रथम स्थान आएगा, उसे 51 हज़ार रुपये द्वितीय को 41 हजार तथा तृतीय को 31 हजार रुपये एवं 4 से 11 तक के प्रतिभागियाें को 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 12 से 21 तक के विजेताओं को 4 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस. बाम्बरा ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दौड़ में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए दौड़ेगा_बस्तर दौड़ेगा_ छत्तीसगढ़, हमर बस्तर हमर संस्कृति स्लोगन लिखा हुआ टीशर्ट जारी किया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि जो खिलाड़ी बाहर से आएंगे उनके लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति करेगी एवं जिनके पास आने-जाने की पैसा नहीं हो उनको टिकट का भी पैसा समिति के ओर से दिया जाएगा।

—————