जलाराम मंदिर में नि:शुल्क योग साधना शिविर 28 से 2 अक्टूबर तक
जगदलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। शिवम योग समिति व जलाराम सेवा ट्रस्ट जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नि:शुल्क योग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का मार्गदर्शन बिहार योग विद्यालय मुंगेर से पधार रहे योगाचार्य बाल योगेश करेंगे। यह शिविर श्रीजलाराम मंदिर प्रांगण में सुबह 6 से 7.30 बजे तक संचालित होगा जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे भाग ले सकेंगे। शिविर में बिहार योग विद्यालय द्वारा 60 वर्षों के शोध से विकसित विशेष योग अभ्यास, ध्यान, प्राणायाम, योग निद्रा व मंत्र जाप का अभ्यास, प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग शिविर के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। मंडल के सदस्यों ने कहा कि इस योग साधना शिविर का लाभ लने के लिए लोग पंजीयन के लिए किशोर पारख, टीके शर्मा, तरुण राठी, चंद्रप्रकाश देवांगन सुनील जैन या प्रमोद मोतीवाला से संपर्क कर सकते हैं।
—————