सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कार के बोनट में घुसा 12 फीट लंबा अजगर
-वन विभाग ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 18 सितंबर (हि.स.)। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बुधवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट में 12 फीट लंबा अजगर घुस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अजगर के कार के बोनट में घुसने की सूचना पर वन विभाग के सदस्य संतन सिंह नेगी काे भेजा गया। उन्हाेंने काफी मशक्कत के बाद अजगर काे सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से काेई जनहानि नहीं हुई।