इंदौर: निजी कंपनी के गोदाम में लगी आग, बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

Share

इंदौर: निजी कंपनी के गोदाम में लगी आग, बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

इंदौर, 13 सितंबर (हि.स.)। इंदौर के लसूडिया में शुक्रवार को एक निजी कंपनी के गाेदाम में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर रवाना की गई। यहां आग काफी दूर तक फैल गई। धुंए का गुबार कई किलाेमीटर दूर से देखा जा सकता है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

लसूड़िया में एसआर कंपाउंड स्थित हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में आग लगी है। यहां बस में उपयोग किया जाने वाला रॉ मटेरियल रखा हुआ था। वही कई टैक में डीजल भी रखा हुआ था। जिसमें आग भयवाह हो गई। अंदर से ब्लास्ट की आवाजें आ रही है। आसमान में कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। जिससे करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

—————