मेडिकल कॉलेज में 1 किलोग्राम की गांठ को गले से निकाला गया
जालौन, 12 सितंबर (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सफल ऑपरेशन किया गया है। एक मरीज के गले से लगभग एक किलोग्राम वजन की गांठ निकाली गई है। मरीज की उम्र लगभग 50 साल है। उसके गले में 10×12 सेमी की गांठ थी। उसे सांस लेने और खाने में परेशानी हो रही थी।
मरीज को नाक, कान, गला विभाग में 09 सितंबर को दिखाया गया था। जहां डॉ. एसके राठौर (विभागाध्यक्ष) ने उसकी जांच की और ऑपरेशन के लिए तैयार किया। ऑपरेशन गुरुवार को डॉ. एसके राठौर, डॉ. रतिभान सिंह, डॉ. रविशंकर, डॉ. सुनित सचान, डॉ. अरुण अहिरवार, डॉ. अनिल कुमार, शान्ति शर्मा, शोभा शुक्ला, नीतू सिंह परमार, और अंजली चतुर्वेदी की टीम ने मिलकर किया।
ऑपरेशन के दौरान मरीज को सरवाइकल ब्लाक लगाया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर वार्ड नंबर-1 में भर्ती है। ऑपरेशन करने वाली टीम को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशान्त निरंजन और वरिष्ठ चिकित्सकों ने बधाई दी है।
—————