हरदोई की प्राची यादव ने लहराया परचम, कृषि प्रसार में गोल्ड मेडल हासिल किया
हरदोई, 11 सितंबर(हि.स.) । जिले की प्राची यादव ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में अपनी शानदार सफलता का परचम लहराया है। कृषि प्रसार विभाग, कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज, प्रयागराज की छात्रा प्राची ने अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों प्राप्त हुआ।
प्राची की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हरदोई जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया, जिनके सहयोग और प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। प्राची की इस कामयाबी पर हरदोई के लोगों ने गर्व जताया है, और उसे जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बताया।