रतलाम: छात्रों को लेकर जा रही रस्कूली बस पलटी, चार बच्‍चे घायल

Share

रतलाम: छात्रों को लेकर जा रही रस्कूली बस पलटी, चार बच्‍चे घायल

रतलाम, 3 सितंबर (हि.स.)। बिलपांक थाना क्षेत्र की जमुनिया गांव के निकट मगंलवार सुबह एक स्‍कूली बस फलटी खाकर झाडियों में फंस गई। जिससे तीन चार बच्चों को चोंटे लगी है । यह बस एक निजी स्कूल की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । इसके पूर्व ग्रामीणों ने बस में से बच्चों को निकाला यह तो अच्छा था कि बस में बच्चे कम थे।

शहर के आसपास कान्वेंट की तर्ज पर अनेक स्कूल खुल गये है।इन स्कुलों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे काफी संख्या में पढाई करने जाते है, जिनके लिए स्कूल संचालकों ने बसों की व्यवस्था की है। बस को क्रेन की मदद से निकाला गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।