हरदोई: बांके से काटकर युवक की हत्या

Share

हरदोई: बांके से काटकर युवक की हत्या

हरदोई, 03 सितम्बर (हि.स.)। बघौली थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने मंगलवार को एक युवक की बांके से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि बघौली थाना के उम्मरपुर निवासी कमल किशोर उर्फ कमलू (23) की उसके पड़ोसी मान सिंह ने बांके से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गांव वाले हत्यारे मान सिंह को सिरफिरा बता रहे हैं। इस तरह की गई हत्या के पीछे कोई खास वजह रही होगी। गांव के हालात को देखते हुए वहां पुलिस ने डेरा डाल रखा है। पूरे मामले पर गहराई से जांच की जा रही है।