हरिद्वार में तीन मंदिरों के दानपात्रों को चोरों ने बनाया निशाना, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
हरिद्वार, 03 सितंबर (हि.स.)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन मंदिरों के दानपात्रों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। हालांकि चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को मंदिरों में हुई चोरियों के मामले में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।