अनाेखी पहल : हमीरपुर कारागार में बंदियों से मिलाई के लिए अब बनेगी ऑनलाइन मुलाकात पर्चियां

Share

अनाेखी पहल : हमीरपुर कारागार में बंदियों से मिलाई के लिए अब बनेगी ऑनलाइन मुलाकात पर्चियां

हमीरपुर, 02 सितम्बर (हि. स.)। जेल में बंद बंदियों व कैदियों से मुलाकात के लिए अब पर्ची के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। मिलाई करने के लिए आने वाले लोगों को सुविधा के लिए अब सरकार की ओर से ऑनलाइन मुलाकाती पर्चियां बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है, जो भी जेल में निरुद्ध बंदी व कैदी हैं उनसे मुलाकात के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में करना होगा। अगर मुलाकात संभव होगा तो ईमेल और मोबाइल फोन पर सूचना मिल जाएगी। इसके बाद संबंधित व्यक्ति जेल में निरुद्ध बंदी से मुलाकात कर सकेगा।

जेल अधीक्षक जीआर वर्मा ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे बंदियों व कैदियों से मुलाकात के लिए रोजाना सौ से सवा सौ मुलाकाती ही आते हैं। इन्हें निरुद्ध बंदियों से मिलने के लिए लाइन में लगकर मुलाकात पर्ची लेनी पड़ती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जो भी मुलाकाती जेल में बंद परिचित बंदी से मिलना चाहते हैं उन्हें नेशनल प्रिजन पोर्टल में अपना सारा विवरण भरना होगा। इसके बाद संबंधित बंदी की सभी जानकारी देनी होगी। कोड भरने के बाद मुलाकाती को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी मिलेगा। इसके बाद ओटीपी को भरकर ओके बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद बुकिंग नंबर प्राप्त होगा, जिस पर ईमेल और बुकिंग नंबर और मुलाकात की तिथि प्राप्त होगी। ई मुलाकात स्टेट पर क्लिक कर मुलाकात की स्वीकृत और अस्वीकृति का पता कर सकते हैं। मुलाकात स्वीकृत होने पर निर्धारित तिथि पर विजिटर पास और आधार कार्ड लेकर जेल में परिचित बंदी से मिल सकते हैं।

घंटो नहीं लगानी पड़ेगी लाइन घर बैठे बनेगी पर्ची

जेल अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए मुलाकाती को कोई लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। अपने ही मोबाइल से वह संबंधित पोर्टल में जाकर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुलाकाती पर्ची प्राप्त कर सकता है और निर्धारित तिथि में समय से आकर अपने बंदी से मुलाकात कर सकता है।