आइटा टेनिस : प. बंगाल के ऋतब्रत सरकार ने हरियाणा के उदित कम्बोज को दी मात, उप्र के मान भी पहुंचे फाइनल में
लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। आइटा मेंस एक लाख इनामी टेनिस टूर्नामेंट
के समीफाइनल में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया। सिंगल मुकाबले में द्वितीय वरियता
पश्चिम बंगाल के ऋतब्रत सरकार ने हरियाणा के तृतीय वरियता प्राप्त उदित कम्बोज को कड़े
टक्कर में हरा दिया। प्रथम वरियता प्राप्त उ. प्र. के मान केसरवानी ने हरियाणा के चौथे
वरियता प्राप्त जगमीत सिंह को मात दी।
आशियाना के उन्नाद टेनिस एकेडमी में चल रही टेनिस प्रतियोगिता
में दर्शकों की भी संख्या अधिक रही। पहला सिंगल मुकाबला पश्चिम बंगाल के ऋतब्रत सरकार
और हरियाणा के उदित कंबोज के बीच हुआ। इस मुकाबले में ऋतब्रत ने 4-6, 7-6, 7-5 से हरा
दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में प्रथम वरियता प्राप्त उप्र के मान केसरवानी ने हरियाणा
के जगमीत सिंह को सीधे मुकाबले में 6-4, 6-2 से हरा दिया।
वहीं डबल मेंस मुकाबले में झारखंड के एकलव्य सिंह और जगमीत
सिंह की जोड़ी ने दिल्ली के वंश अरोरा और दिल्ली के ही फैजर रहमान की जोड़ी को सीधे मुकाबले
में 6-1, 6-1 से मात दे दी। वहीं दूसरे डबल मुकाबले में उप्र के सजल और हरियाणा के
उदित की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के ऋतब्रत व पश्चिम बंगाल के ही मो. फरदीन की जोड़ी को
6-2, 6-3 से मात दे दी।