इटावा: जेल से छूटकर आए युवक का लापता होने के बाद शव नहर से बरामद
इटावा, 29 अगस्त (हि.स.)। जनपद में थाना बकेवर पुलिस ने चार दिन पूर्व गायब हुए युवक का शव भोगनीपुर नहर में गौतमपुरा के पास से बरामद किया है। मृतक की मां ने ग्राम प्रधान पर पुत्र का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक की मां द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लखना के की कछियान मुहाल निवासी सिताबी देवी ने थाना बकेवर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र राहुल दो वर्ष पूर्व जिला कारागार में बंद था। जहां उसके पुत्र की मुलाकात ग्राम प्रधान नगला कले विवेक यादव से हुई। ग्राम प्रधान विवेक यादव ने पुत्र को जेल से छुड़वाने में उसकी मदद की। जेल से छूटने के बाद उसके पुत्र से ग्राम प्रधान विवेक यादव गलत काम करवाने लगा। जिसकी जानकारी पुत्र राहुल ने अपनी मां को दी और पुत्र को डरा धमकाकर अपने साथ घुमाता था। मृतक की मां ने ग्राम प्रधान से पूछा कि पुत्र से गलत काम क्यों करवा रहे हो। इसी बात को लेकर विवेक यादव उत्तेजित होकर जातिसूचक गाली गलौज करते करते हुए बोला कि तेरे दोनो बेटों की हत्या कर दूंगा। उसने बताया कि 25 अगस्त की रात नौ बजकर तीस मिनट पर प्रधान उसके घर अपने साथियों के साथ आया और अपने साथ राहुल को ले गया। जब महिला का पुत्र घर नहीं लौटा तो पास पड़ोस नाते रिश्तेदारों में तलाश की तो उसका कोई पता नहीं लग सका। 28 अगस्त को प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने राहुल की गुमशुदगी दर्ज कर ली और आज 29 अगस्त को सूचना मिली कि पुत्र राहुल की ग्राम प्रधान विवेक ने हत्या कर शव को भोगनीपुर नहर के ग्राम गौतमपुरा में पास फेंककर चले गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी और आज पुलिस को लापता युवक की लाश मिली है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक की मां द्वारा बताए हुए आरोपित युवक ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
—————