कटनी : पुलिस अभिरक्षा में दादी और पोते से मारपीट, जीआरपी थाना प्रभारी लाइन अटेच

Share

कटनी : पुलिस अभिरक्षा में दादी और पोते से मारपीट, जीआरपी थाना प्रभारी लाइन अटेच

कटनी, 29 अगस्‍त (हि.स.)। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर एवं 19 अपराधों को घटित करने वाले शातिर बदमाश दीपक वंशकार के परिजनों के साथ पूछताछ के दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही कटनी जीआरपी थाना प्रभारी को पृथक कर दिया है। इस मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। उक्त मामले की जानकारी मामला प्रकाश में आने के बाद रेल पुलिस अधीक्षक ने ट्वीट करके प्रदान की है।

रेल पुलिस अधीक्षक ने अपने ट्वीट में उल्लेख करते हुए कहा कि प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरांत उक्त तथ्य सामने आए हैं। ट्विटर पर दर्शित छायाचित्र माह अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। उक्त वीडियो में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज हैं। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानी सुदा बदमाश है।

पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं, एवं इसकी गैंग हिस्ट्री शीट खोली गई है। तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक करते हुए मामले की जांच डी एस पी स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है।