ड्यूटी करने जा रहे शिक्षकों की इको बैन सांड से टकराई, 7 शिक्षक घायल

Share

ड्यूटी करने जा रहे शिक्षकों की इको बैन सांड से टकराई, 7 शिक्षक घायल

जालौन, 28 अगस्त (हि.स.)। बुधवार की सुबह जालौन में सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क पर अचानक सांड आ जाने के कारण शिक्षकों से भरी ईको वैन टकरा गई। इस हादसे में उसमें सवार एक महिला शिक्षक सहित 7 शिक्षक घायल हो गए। गनीमत यह रही की एयरबैग खुल गया। जिस कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मरहम पट्टी करने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।

पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय के सामने का है। उरई के रहने वाले 7 शिक्षक बुधवार की सुबह ईको वैन UP 92 AN 9558 से रामपुरा विकासखंड में स्थित अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाने के लिए निकले थे। जैसे ही उनका गाड़ी न्यायालय के सामने पहुंची। तभी एक दौड़ता हुआ एक सांड अचानक उनकी वैन के सामने आ गया। बारिश होने के कारण चालक वैन नियंत्रित नहीं कर सका और सांड से सीधी टक्कर हो गई। जिस कारण वैन में सवार महिला अध्यापक सहित सातों अध्यापक घायल हो गए। टक्कर लगने से गाड़ी के एयरबैग्स खुल गए। जिससे सभी सुरक्षित बच हालांकि कुछ घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

—————