ब्लैक मेलिंग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Share

ब्लैक मेलिंग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान

जालौन, 27 अगस्त (हि.स.)। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक 20 वर्षीय युवती ने मंगलवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही गांव के तीन लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है।

गोहन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरावन के रहने वाले मोहम्मद कल्ले की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी ने मंगलवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले नंदू खान, चंदन सरकार और रवि चौहान, उसकी बेटी को आए दिन परेशान करते थे। उसे ब्लैकमेल भी करते थे। बेटी की शिकायत पर उनके परिवार से भी शिकायत की लेकिन वे लोग उसे ब्लैकमेल करना बंद नहीं कर रहे थे। इससे आहत होकर उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत है कि तीन युवकों के ब्लैकमेल से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। तीनों युवकों के खिलाफ शिकायती पत्र भी मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।