ग्वालियरः स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र हुए कान्हामय, कन्हैया का रूप धरकर पहुँचे नन्हे-मुन्ने बच्चे

Share

ग्वालियरः स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र हुए कान्हामय, कन्हैया का रूप धरकर पहुँचे नन्हे-मुन्ने बच्चे

– श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

ग्वालियर, 26 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को जिले भर के स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र कान्हामय हो गए। शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में श्रद्धाभाव, उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप कन्हैया का रूप धरकर पहुँचे थे। ग्वालियर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मुरार सीएम राईज स्कूल पटेल हजीरा व गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लेकर घाटीगाँव, डबरा व भितरवार के दूर-दराज क्षेत्र में स्थित स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

स्कूलों में कन्हैया बने बच्चों ने दही हांडी से खूब माखन खाया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में मटकी फोड़ प्रतियोगितायें भी हुईं। साथ ही भगवान के बाल रूप लड्डू गोपाल जी की आरती उतारी गई। इसके अलावा राधाकृष्ण की झाँकी, गोपियों के साथ रास, कन्हैया भजन और कृष्ण सुदामा मित्रता का चित्रण भी आकर्षण का केन्द्र रहे।