जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी को दी बधाई

Share

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड लैमी को फोन कर बधाई दी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। जल्द ही आमने-सामने की मुलाकात की उम्मीद है।