मांगी होटल संचालक से रंगदारी ,रिपोर्ट दर्ज चार के खिलाफ

Share

मुरादनगर : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास होटल संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि यदि होटल चलाना है तो प्रतिमाह नजराना देना होगा। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। व्यापारीयान कॉलोनी निवासी हाजी तौहिद गंगनहर पुल के पास होटल चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे तीन युवक होटल पर खाना खाने आए। पैसे मांगने पर कर्मचारियों से गाली-गलौच व मारपीट की। साथ ही होटल संचालक को धमकी दी कि प्रत्येक माह नजराना देना पड़ेगा। आरोप है कि रात 11 बजे फिर चार युवक पहुंचे और पिस्टल निकाला। साथ ही रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थानाप्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राहुल, अनस, ताज व नदीम उर्फ घोड़ा के खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।