नहर में नहाने गये दो युवक तेज बहाव में डूबे

Share

झांसी, 27 जून (हि.स.)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट नहर में नहाने गये चार युवकों में से दो नहर के तेज बहाव में बह गए। उसमें से एक को आस-पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। जबकि दूसरा युवक नहर के तेज बहाव में बह गया।

सूचना पाकर थाना प्रेम नगर प्रभारी समेत बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे हुए युवक की गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश की। इसी बीच देर शाम खबर मिली कि डूबे हुए युवक का शव रक्सा थाना क्षेत्र के अठोदना नहर कट में फंसा हुआ है। पुलिस ने जेसीबी मशीन एंव गोताखोरों की मदद से शव निकलवाया। सभी युवा थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ताज कम्पाउन्ड निवासी बताये गये हैं।

नहाने गए युवकों में रेहान, रहमान, अरवाज और रहीश में से रेहान और रहमान नहर के तेज बहाव में बह गए। युवकों को डूबता देख आसपास से निकल रहे लोगों ने नहर में कूदकर रेहान को जिंदा निकाल लिया और रहमान तेज बहाव में बह गया। रहमान की मौत गयी।

प्रेम नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह राठौर ने बताया कि सीपरी बाजार ताज कम्पाउन्ड निवासी चार युवक नयागांव नहर में नहाने गये थे। नहाने के दौरान दो युवक नहर में डूब गए जिनमें से रेहान नाम के युवक को बचा लिया गया था। रहमान नाम का युवक नहर के तेज बहाव में बह गया था। देर शाम उसका शव भी बरामद कर लिया गया।