– राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग की बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष
मुरादाबाद, 27 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग की बैठक गुरुवार को कार्यालय पर सम्पन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचें महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की पुरानी पेंशन बहाली की वर्षों पुरानी मांग के क्रम में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित कर 28 मार्च 2004 से पूर्व विज्ञापित सभी पदों पर कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प दे दिया हैं जिससे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जोगेंद्र पाल सिंह ने आगे बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी/संगठन मंत्री महेंद्र कुमार के नेतृत्व में 9 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटवार्ता कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रबलता से की थी। इसके साथ ही 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर 2005 के बाद भी कार्यभार ग्रहण करने वाले हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई थी। आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित कर 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर 2005 या उसके बाद में कार्यभार ग्रहण करने वाले राष्ट्रीय पेंशन योजना से लाभान्वित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प जारी किया गया है।
बैठक में महासंघ के जिलाध्यक्ष डा. राजीव मोहन सिंह, जिला महामंत्री डा. मधुबाला त्यागी, जिला कोषध्यक्ष विजय कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष श्याम वीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बिजेंद्र चौहान, अरविंद कुमार आदि ने बैठक कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।