अनूपपुर, 20 जून (हि.स.)। जिले में दो वर्ष से हाथी विचरण कर रहे हैं। कुछ दिनों रहकर वापस छत्तीसगढ़ की ओर चले जाते हैं। इनके विचरण से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। गुरुवार को हाथी के आतंक से तंग आकर एक ग्रामीण ने अपने घर में हाथी को मारने के लिए करंट का जाल बिछाया था। जिसकी सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण के घर से 900 मीटर जीआई तार बरामद किया।
ग्राम पंचायत पगना के पगनाकछरा में हाथी के आने की आहट पर राम सिंह पिता कोठू सिंह ने अपने कच्चे मकान के चारों तरफ जीआई तार से करंट का जाल बिछाया था। बेलियाकछरा की ओर लगे ट्रांसफार्मर से तार खींचकर करंट लगाए था। जिसकी सूचना मिलने पर वनरक्षक राजीव पटेल, विजय कुमार सोनवानी तथा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण के घर से 900 मीटर जीआई तार को जब्त किया।
इस दौरान हाथियों ने कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की। आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब के नशे में वन कर्मियों के साथ अभद्रता की। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को शराब की नशे में हाथी से दूर रहने की हिदायत दी। इस दौरान विवाद की स्थिति ना बने इसके लिए अनूपपुर एवं जैतहरी पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया है।