सागरः कार की टक्कर से दो बाइकों पर सवार चार लोगों की मौत

Share

सागर, 19 जून (हि.स.)। जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नरयावली थाना पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार शाम को सागर-खुरई रोड पर 20 मील तिराहा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार कार एमपी 15, सीसी-2278 ने सामने से आ रही दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनके नाम राम नरेश सिंह 40 साल, उनकी मां सीतारानी 60 साल और बेटी महिमा 13 साल निवासी गोरा बंडा बताए गए हैं। वहीं, दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई। एक गंभीर घायल हुआ है। जिसमें मृतक की पहचान झूलन विश्वकर्मा निवासी मोकलपुर और घायल ओम पाल निवासी छतरपुर है। दोनों एमआर की नौकरी करते हैं। बीना से सागर लौट रहे थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा गया है।

कार में मिली बीयर की बोतल

हादसा इतनी भीषण थी कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार भी बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में उतर गई। हादसे के बाद कार में सवार लोग कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार में बीयर की बोतल मिली है। कार सागर के सराफा व्यापारी की बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि जरुआखेड़ा के पास कार ने दो बाइकों को टक्कर मारी है। जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। एक गंभीर घायल है। मामले में गाड़ी में सवार तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान गाड़ी में बीयर की बोतल मिली हैं। मामले में आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।