टी20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटे श्रीलंकाई खिलाड़ी

Share

कोलंबो, 19 जून (हि.स.)। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बाद श्रीलंकाई टीम बुधवार को स्वदेश लौट आई है और कड़ी सुरक्षा के बीच भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।

बुधवार की सुबह दुबई से ईके-650 एमिरेट्स की उड़ान के जरिए वानिन्दु हरंगा की टीम के पहुंचने पर भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर और बाहर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।

हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कप्तान हसरंगा ने कहा कि टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई क्योंकि उसका प्रदर्शन मानक के अनुरूप नहीं था। हम जानते हैं कि हमारे साथ क्या हुआ। हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में विफल रहे। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर मुझे इस बात का बहुत अफसोस है।”

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से हार के बाद, श्रीलंका की अगले दौर में आगे बढ़ने की उम्मीदें तब धराशायी हो गईं जब फ्लोरिडा में भारी बारिश के कारण नेपाल के खिलाफ उनका मैच रद्द हो गया। उनकी एकमात्र जीत नीदरलैंड के खिलाफ उनके आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हुई थी।

आईसीसी टी-20 विश्व कप अभियान के निराशाजनक अंत के बाद, श्रीलंका का सामना भारत से होगा, जो जुलाई में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।