स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Share

हल्द्वानी, 08 जून (हि.स.)। पुलिस और एसओजी की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बागजला की मशहूर शकीला उर्फ चच्ची को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 49 ग्राम स्मैक व हजारों की नकदी बरामद की गई है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बागजला गौलापार से शकीला उर्फ चच्ची नाम से मशहूर स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया। महिला के पास से 49 ग्राम स्मैक बरामद की गई।साथ ही उसके पास से 10450 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।