पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत चार पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

Share

– रोजगार सेवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत में बनाया आरोपी

मीरजापुर, 06 जून (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव स्थित हाइवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक की मौत हो गई थी। गुरुवार को मृतक के परिजन ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मड़वा नेवादा गांव निवासी राजू मौर्या (30) पुत्र राम किशुन मौर्य ग्राम पंचायत के कार्य से अपनी बाइक से लालगंज ब्लॉक जाते समय बुधवार की अपराह्न पतुलखी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिजन ने दुर्घटना को हत्या करार देते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

वहीं, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरे राजनैतिक विरोधी लगातार मेरे साथ षडयंत्र कर रहे हैं। मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटाने में भी मेरे विरोधियों की खासी भूमिका रही है। पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिसका भाई मरा है,उसके प्रति भी मेरी सहानुभूति है।

थानाध्यक्ष लालगंज अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।